मृतक के परिजनों ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
Shamli News - कांधला के युवक विजय की हत्या के मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। विजय का शव यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर मिला था। परिजनों ने हरियाणा पुलिस के तीन जवानों पर हत्या का आरोप लगाया है। वे...

कांधला के युवक विजय की मौत के मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। युवक का शव एक दिन पहले ब्रिज के नीचे पड़ा मिला था। परिजनों ने हरियाणा पुलिस के तीन जवानों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। अब मृतक के परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कांधला के मोहल्ला शेखजादगान निवासी दो सगे भाई विजय व अजय रविवार शाम हरियाणा के कुरुक्षेत्र से वापस लौट रहे थे। अगले दिन विजय का शव यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर कैराना कोतवाली क्षेत्र में ब्रिज के नीचे पड़ा मिला था।
अजय ने आरोप लगाया कि पानीपत के सनौली क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास दोनों भाई टेंपो में सवार थे। इसी दौरान सनौली थाने के एक पुलिस कांस्टेबल ने उन पर एक अज्ञात युवती के साथ छेडछाड का झूठा आरोप लगाते हुए नीचे उतार लिया था तथा मारपीट की। बाद में उन्हें टेंपो में बैठाकर यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सनौली नाका चेकपोस्ट पर ले जाया गया। आरोप था कि शराब के नशे में धुत हरियाणा पुलिस के तीन जवानों ने उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की। इसी दौरान तीनों पुलिसकर्मी उसके भाई को चेकपोस्ट के कमरे बाहर ले गए तथा यमुना ब्रिज पर ले जाकर मारपीट करते हुए उसे यमुना नदी से नीचे फेंक दिया, जिस कारण विजय की मौत हो गई। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवानों पर 15 हजार रुपये छीनने तथा पिता से दो हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया था। इसी के विरोध में परिजनों ने सनौली नाके के पास जमकर हंगामा किया था तथा जाम लगा दिया था। स्थानीय पुलिस व हरियाणा ने परिजनों को शांत किया था। कैराना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। अजय ने सनौली थाने में हरियाणा पुलिस के तीन जवानों के नामजद तथा दो अज्ञात के विरूद्ध हत्या के आरोप में तहरीर दी थी। हालांकि, परिजनों का कहना है कि अभी तक सनौली थाने में उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी, जिसमें मौत के कारण स्पष्ट होंगे। --- भाजपा नेताओं से मिले परिजन मृतक के पिता अजब सिंह ने बताया कि वह 40-50 लोगों के साथ भाजपा के शामली जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल से जाकर मिले। इसके अलावा उन्होंने पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता जसवंत सिंह सैनी से भी फोन पर बात की है, जिन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। शीघ्र ही वह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिलेंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे। --- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे टेंपो-कार, पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सामने आई है, जिसमें सनौली क्षेत्र में टोल प्लाजा के निकट एक टेंपो सडक पर आकर खड़ा हो जाता है।इसी दौरान पीछे से गाड़ी टेंपो के ठीक बराबर में आकर रुकती है। गाडी के अंदर से कुछ पुलिसकर्मी नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी एक युवती के साथ गाड़ी के अंदर बैठते हुए दिखाई दिए। --- युवतियों का गैंग सक्रिय होने की चर्चा क्षेत्र में चर्चा है कि यमुना ब्रिज के पार हरियाणा में कुछ युवतियों का गैंग सक्रिय है, जो गठजोड़ के चलते भोले-भाले लोगों पर छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाती हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम किया जाता है। हालांकि, अभी तक इस तरह के गैंग की पुष्टि नहीं हुई है। --- कैराना में मुकदमा दर्ज करने की मांग मृतक के पिता अजब सिंह का कहना है कि विजय का शव यूपी की सीमा में मिला है। उन्हें कैराना पुलिस के माध्यम से ही सूचना मिली थी। उन्होंने हरियाणा पुलिस के जवानों के खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि हरियाणा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। कोतवाल कैराना का कहना है कि परिजनों ने हरियाणा के सनौली थाने में तहरीर दे रखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।