Light Rain Causes Transformer Fire in Shahpur Patory Electricity Disrupted for 8 Hours शाहपुर पटोरी में ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर पर गिरा ठनका, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLight Rain Causes Transformer Fire in Shahpur Patory Electricity Disrupted for 8 Hours

शाहपुर पटोरी में ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर पर गिरा ठनका

शाहपुर पटोरी में सोमवार रात हल्की बारिश के दौरान ठनका गिरने से हवासपुर विद्युत सब ग्रिड का मुख्य ट्रांसफार्मर जल गया। इससे शहर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। 8 घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 7 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
शाहपुर पटोरी में ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर पर गिरा ठनका

शाहपुर पटोरी। पटोरी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार की रात लगभग 12:30 बजे से कुछ घंटे तक हल्की बारिश हुई। इस दौरान ठनका गिरने से पटोरी के हवासपुर विद्युत सब ग्रिड का मुख्य ट्रांसफार्मर जल गया । इसके कारण शहर की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। काफी मशक्कत के बाद दूसरे विद्युत ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। जिससे लगभग 8 घंटे बाद शहर की बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। अल्प अवधि में ही जेई संतोष कुमार एवं अधिकारियों के प्रयास से मंगलवार की दोपहर से पूर्व ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति स्थायी रूप से बहाल कर दी गई।

इधर हल्की बारिश के कारण ही शहर की सड़कों पर जल-जमाव हो गया। पुरानी बाजार-गोरगामा रोड में काफी पानी जमा हो जाने के कारण आम लोगों को भी आने-जाने में काफी कठिनाई हुई। कई स्थानों पर आंधी के कारण छोटे वृक्ष गिर गए। इस वर्षा से आम, लीची और सब्जी की फसल को काफी लाभ मिलेगा। वैसे जिन क्षेत्रों में तेज आंधी आयी, उन क्षेत्रों में आम व लीची की फसल को नुकसान भी पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।