शिलान्यास के बाद कार्य रुकने पर किया हंगामा
शिवाजीनगर में रहियार उत्तर पंचायत के वार्ड 3 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण 25 अप्रैल को शुरू हुआ था। 10 दिन बाद काम रोक दिया गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने काम फिर से शुरू करने की मांग...

शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत के वार्ड 3 मे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। 25 अप्रैल को भवन का शिलान्यास किया गया था। लेकिन 10 दिन कार्य कराने के बाद निर्माण कार्य को रोक दिए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और काम जल्द शुरू करने की मांग की। कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी ग्रामीणों ने दिया। इसमें रामचंद्र यादव, विजय कुमार यादव, कमलेश कुमार यादव, कुशेश्वर मंडल, अशर्फी पासवान, गौरी शंकर दास, पवन यादव, जीवच यादव आदि ने कहा कि यह स्थल 1959 में दान में दिया गया था।
इसमें ग्राम कचहरी के लिए 21 डिसमिल जमीन दिया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि अगर काम जल्द शुरू नहीं हुआ तो प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा बिना योजना बोर्ड लगाए निर्माण कार्य शुरू किया गया था। यह सरकार के नियम विरुद्ध है। इस संबंध में संवेदक अंशुल मान ने बताया कि ऑफिशियल आदेश पर निर्माण कार्य बंद किया गया है। ऑफिस के आदेश आते ही निर्माण कार्य जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इधर सीओ वीणा भारती ने कहा कि पूर्व से निर्धारित जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन अब कुछ ग्रामीण चाहते हैं कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण उक्त निर्धारित जमीन पर ना होकर बेला चितौरा गांव में हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।