हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा यज्ञ स्थल
बिथान के बेजोड़ सराकत गांव में बाबा विशेश्वरनाथ धाम महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के बाद सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। उद्घाटन धर्मेंद्र सिंह, मुकेश...

बिथान। जगमोहरा पंचायत के बेजोड़ सराकत गांव स्थित नवनिर्मित बाबा विशेश्वरनाथ धाम महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के बाद सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। इसका उद्घाटन धर्मेंद्र सिंह,मुकेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार पटेल व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने फीता काटकर किया। मंगलवार को 551 महिला व पुरुष व्रतधारियों की सहभागिता में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बाबा विशेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर से आरंभ होकर गांव भ्रमण करते हुए त्रिवेणी संगम कोशी, कमला व करेह के मिलन स्थल पर पहुंची। अयोध्या के यज्ञाचार्य पंडित संतोष शास्त्री ने कलश पूजन व देवी देवताओं की आराधना के बाद त्रिवेणी जल आहरण किया।
यज्ञ स्थल हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। मौके पर नवल किशोर निराला, भागीरथ डीलर, राजेश कुमार रौशन, शिवनंदन सिंह, धर्मराज सिंह, पंकज राम आदि मौजूद थे। ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन कथा वाचन का कार्य अयोध्या की बाल विदुषी वैष्णवी त्रिपाठी जी के द्वारा किया जाएगा। बिथान। जगमोहरा पंचायत के बेजोड़ सराकत गांव स्थित नवनिर्मित बाबा विशेश्वरनाथ धाम महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के बाद सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। इसका उद्घाटन धर्मेंद्र सिंह,मुकेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार पटेल व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने फीता काटकर किया। मंगलवार को 551 महिला व पुरुष व्रतधारियों की सहभागिता में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बाबा विशेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर से आरंभ होकर गांव भ्रमण करते हुए त्रिवेणी संगम कोशी, कमला व करेह के मिलन स्थल पर पहुंची। अयोध्या के यज्ञाचार्य पंडित संतोष शास्त्री ने कलश पूजन व देवी देवताओं की आराधना के बाद त्रिवेणी जल आहरण किया। यज्ञ स्थल हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। मौके पर नवल किशोर निराला, भागीरथ डीलर, राजेश कुमार रौशन, शिवनंदन सिंह, धर्मराज सिंह, पंकज राम आदि मौजूद थे। ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन कथा वाचन का कार्य अयोध्या की बाल विदुषी वैष्णवी त्रिपाठी जी के द्वारा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।