Collision in Godda Two Injured in Bike Accident with Heavy Vehicle हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार दो व्यक्ति हुए बुरी तरह घायल, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsCollision in Godda Two Injured in Bike Accident with Heavy Vehicle

हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार दो व्यक्ति हुए बुरी तरह घायल

गोड्डा में पांडुबथान के पास एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संदीप पूर्वे और सनद मुर्मू घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां एक का सिर गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 7 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार दो व्यक्ति हुए बुरी तरह घायल

गोड्डा। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के पांडुबथान के समीप हाइवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए । घायल व्यक्ति का नाम संदीप पूर्वे और सनद मुर्मू है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति गोड्डा की ओर आ रहे थे , इसी बीच पीछे से आ रही हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल को उठाया गया और पुलिस को सूचना दी गई । जहां मौके पर गस्ती पहुंचकर दोनों घायलों को गाड़ी में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई , जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का इलाज किया ।

डॉक्टर ने बताया की एक घायल के सिर पर गंभीर चोट आई है और चेहरा भी बुरी तरह जख्मी हो गया है , फिलहाल उन्हे भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है । वहीं इस घटना की सूचना के बाद घायलों के घरवाले और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गए थे । घायल संदीप पूर्वे गोढ़ी के रहने वाले है और एमपीडब्ल्यू के पद पर कार्यरत है । अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों से पूछताछ किया और उनका बयान दर्ज कर इस मामले को दर्ज कर लिया । वर्तमान में दोनों घायलों का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा था । वहीं पुलिस हाइवा को कब्जे में लेकर आगे की करवाई कर रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।