भारत इस बार आर-पार के मूड में, बालाकोट ऐक्शन में छूटे 2 बड़े ठिकानों को भी तबाह किया
India Pakistan: भारत ने कुल 9 ठिकानों पर हमला किया है। जबकि, खबरें हैं कि पाकिस्तान ने सिर्फ तीन ठिकानों की बात स्वीकार की है। इनमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल है।

पहलगाम में मारे गए 26 लोगों की मौत का बदला भारत ने ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत देर रात भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 ठिकानों को निशाना बनाया। खास बात है कि इनमें ऐसे दो ठिकाने और शामिल हैं, जो बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय भारतीय सेना की तरफ से छोड़ दिए गए थे। मौजूदा कार्रवाई से संकेत मिल रहे हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ आर या पार की जंग के मूड में है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल किए गए 9 ठिकानों में 2 बहावलपुर और कोटली बालाकोट ऐक्शन के समय भारतीय सेना की रडार पर थे, लेकिन सेना ने इन दोनों को छोड़ दिया था। कहा जा रहा है कि इसकी वजह थी कि यहां अटैक करना एक्ट ऑफ एग्रेशन माना जाएगा। खास बात है कि बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है।
इस बहावलपुर के साथ ही भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के मुख्यालयों को भी मुरिदके में निशाना बनाया है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े TRF यानी द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। भारत ने कुल 9 ठिकानों पर हमला किया है। जबकि, खबरें हैं कि पाकिस्तान ने सिर्फ तीन ठिकानों की बात स्वीकार की है। इनमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल है।
22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन में वादियों का लुत्फ ले रहे पर्यटकों पर गोलाबारी कर दी थी। उस हमले में एक स्थानीय शख्स समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने की बात सामने आ रही थी। तब से ही संकेत मिल रहे थे कि भारत आतंकवादी ठिकानों पर बड़ा अटैक कर सकता है।