प्रयागराज में घर खरीदने का मौका, ढाई दशक बाद आवास विकास ला रहा योजना; प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के प्रयागराज कार्यालय ने 761 एकड़ जमीन पर आवास योजना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। आवास योजना के लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। आवास योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट और भूखंड उपलब्ध होंगे।

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ढाई दशक बाद प्रयागराज में नई आवासीय योजना बनाने जा रहा है। यह आवासीय योजना प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग किनारे हथिगहां में बनाई जाएगी। आवास योजना निर्माण की प्रक्रिया आवास विकास परिषद ने शुरू कर दी है।
प्रदेश के आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने आवास योजना को स्वीकृति दे दी है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के प्रयागराज कार्यालय ने 761 एकड़ जमीन पर आवास योजना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। आवास योजना के लिए अब किसानों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। आवास योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट और भूखंड उपलब्ध होंगे।
आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता नंद किशोर ने बताया कि प्रस्तावित आवास योजना में आवास के अलावा अलग-अलग आकार के प्लॉट भी उपलब्ध होंगे। अधिशासी अभियंता के मुताबिक शासन से गजट जारी होते ही विभिन्न धाराओं के तहत किसानों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। आवास विकास परिषद झूंसी के अंदावा में भी आवास योजना बनाना चाहता है, लेकिन वहां के किसान जमीन देने को तैयार नहीं हैं।
आवास विकास की यह होगी पांचवीं आवासीय योजना
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद प्रयागराज में पांचवीं आवासीय योजना बनाएगा। इससे पहले आवास विकास परिषद ने यहां जीटीबी नगर (करेली), झूंसी, मेंहदौरी और झलवा के देवप्रयागम आवास योजना विकसित की थी। झलवा की आवास योजना लगभग ढाई दशक पहले विकसित की गई थी। दो दशक पहले आवास विकास परिषद ने झूंसी में शताब्दी नगर नाम से आवास योजना बनाने की तैयारी शुरू की थी, लेकिन यह योजना आज भी ठंडे बस्ते में है।