gangrape video goes viral from leader s facebook id hindu organisation leader files report पार्टी पदाधिकारी की FB आईडी से गैंगरेप का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन के नेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgangrape video goes viral from leader s facebook id hindu organisation leader files report

पार्टी पदाधिकारी की FB आईडी से गैंगरेप का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन के नेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हिंदू संगठन के पूर्व प्रभारी ने अपनी तहरीर में लिखा है कि 1 मई को वह अपने आफिस में बैठकर मोबाइल चला रहे थे। पास में 2 साथी भी बैठे थे। इस दौरान उन्‍होंने देखा कि उक्‍त पदाधिकारी की फेसबुक आईडी से एक युवती से गैंग रेप का वीडियो वायरल किया गया था।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊWed, 7 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
पार्टी पदाधिकारी की FB आईडी से गैंगरेप का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन के नेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ में एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी की फेसबुक आईडी से एक युवती से गैंग रेप का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो देखकर एक हिंदू संगठन के पूर्व प्रभारी ने इटौंजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इटौंजा पुलिस, संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वीडियो साइबर क्राइम सेल को भी भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि चंदनापुर महोना के रहने वाले हिंदू संगठन के पूर्व प्रभारी ने अपनी तहरीर में लिखा है कि एक मई को वह अपने आफिस में बैठकर मोबाइल चला रहे थे। पास में दो साथी भी बैठे थे। इस दौरान उन्‍होंने देखा कि उक्‍त पदाधिकारी की फेसबुक आईडी से एक युवती से गैंग रेप का वीडियो वायरल किया गया था। पदाधिकारी अमानीगंज क्षेत्र का रहने वाला है। वह बीकेटी विधानसभा क्षेत्र से एक राजनीतिक दल का सचिव है। वीडियो में कई लड़के, युवती से रेप कर रहे हैं। विरोध पर उसे पीट रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ी बहन ने 2 छोटी बहनों का प्रेमी और दोस्‍त से कराया रेप, सच्‍चाई खुली तो...

इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इस तरह की अश्लील सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से महिलाओं की लज्जा भंग होती है। तमाम लोगों की भावनाएं इस वीडियो से आहत हुई हैं। माहौल बिगड़ सकता है। पदाधिकारी ने यह वीडियो वायरल करके बहुत गंदा कृत्य किया है। हिंदू संगठन के पूर्व प्रभारी ने इस मामले में सख्‍त कार्यवाही की मांग की है।

ये भी पढ़ें:गोपालगंज गई कुशीनगर की किशोरी से गैंगरेप, बेरहमी से पीटा; नाखून से नोच डाला शरीर

क्‍या बोली पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि उक्‍त व्‍यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस और साइबर क्राइम सेल इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। साइबर क्राइम सेल अपने स्‍तर पर इस मामले के तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहा है। जल्‍द ही प्रकरण की सच्‍चाई सामने आ जाएगी।