आपरेशन सिंदूर:: भारत पाक को कड़ा जवाब देने को तैयार: एनएसए
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि यदि पाकिस्तान तनाव बढ़ाता है, तो भारत कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है। डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, और अन्य देशों के सुरक्षा सलाहकारों को जानकारी...

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा है कि पाकिस्तान ने तनाव को बढ़ाया तो भारत उसे कड़ा जवाब देने को तैयार है। एनएसए अजीत डोभाल ने पाक के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद बुधवार को अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान, रूस और फ्रांस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ बता की। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान डोभाल ने अपने समकक्षों को भारत की कार्रवाई और उसके तरीके की जानकारी दी। उन्होंने समकक्षों को बताया कि भारत ने पाक में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। एनएसए डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्कों रुबियों को भारत की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी और कहा कि पाकिस्तान अगर कोई कार्रवाई करता है तो उसे उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।