रिवाइज : युवाओं ने कहा, सेना ने सही समय पर की कार्रवाई, आतंकवाद का होगा अंत
रिवाइज : युवाओं ने कहा, सेना ने सही समय पर की कार्रवाई, आतंकवाद का होगा अंत रिवाइज : युवाओं ने कहा, सेना ने सही समय पर की कार्रवाई, आतंकवाद का होगा अंत

युवाओं ने कहा, सेना ने सही समय पर की कार्रवाई, आतंकवाद का होगा अंत ऑपरेशन सिंदूर : 5 युवाओं ने कहा सेना ने सही समय पर की कार्रवाई, आतंकवाद का होगा अंत फोटो : किसान कॉलेज : बिहारशरीफ के सोहसराय किसान कॉलेज में बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते युवा। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई की खबर बुधवार सुबह बिहारशरीफ में फैलते ही लोगों में उत्साह का माहौल छा गया। शहर के चौक-चौराहों पर हर तरफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा सुनाई दी। किसान कॉलेज में युवाओं ने चर्चा के दौरान कहा कि सेना ने सही समय पर कार्रवाई की है।
इससे आतंकवाद का अंत होगा। युवाओं ने कहा, आतंक फैलानों वालों का हमारे जवान सीना कूट देंगे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना के पराक्रम और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। सूरज कुमार, संजना कुमारी, श्वेता कुमारी, विभा कुमारी और दीपा कुमारी ने एक स्वर में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के विरोध में दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब है और इससे आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संदेश गया है। युवाओं में सेना की कार्रवाई को लेकर जोश देखने को मिला। कुंदन कुमार, साहिल गोप, अतुल कुमार और प्रिंस राज ने कहा कि यह कार्रवाई बिल्कुल सही समय पर की गई है और जरूरत पड़ने पर वे भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा के लिए तत्पर हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस ऑपरेशन से पूरी दुनिया से आतंकवाद का सफाया होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।