House Fire in Dalpatpur Village Due to Short Circuit Causes Extensive Damage शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, समान जलकर राख , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHouse Fire in Dalpatpur Village Due to Short Circuit Causes Extensive Damage

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, समान जलकर राख

Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। माशूक नामक पीड़ित ने बताया कि वह ऊपर सो रहा था जब आग लगी, जिससे घर का सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 7 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, समान जलकर राख

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुर में ग्रामीण के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे घर में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित माशूक ने बताया कि बुधवार दोपहर में वह ऊपर कमरे में सो रहा था, परिवार के अन्य सदस्य घर के एक कमरे में नीचे सोए रहे थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई, परिवार को आग लगने का पता ऊंची लपटे उठने के बाद चला, जिसके चलते आग बेकाबू हो गई, शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, ग्रामीणों की मदद से परिवार ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन, घर का सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित परिवार का हजारों का नुकसान होने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।