MIT Hosts Interactive Session on Packaging Technology and Career Opportunities उद्योग के क्षेत्र में पैकेजिंग तकनीक महत्वपूर्ण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Hosts Interactive Session on Packaging Technology and Career Opportunities

उद्योग के क्षेत्र में पैकेजिंग तकनीक महत्वपूर्ण

मुजफ्फरपुर में एमआईटी के यांत्रिकी विभाग में भारतीय पैकेजिंग संस्थान द्वारा एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने पैकेजिंग प्रौद्योगिकी के महत्व और इंजीनियरिंग स्नातकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
उद्योग के क्षेत्र में पैकेजिंग तकनीक महत्वपूर्ण

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में बुधवार को भारतीय पैकेजिंग संस्थान द्वारा यांत्रिकी विभाग में इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में भारतीय पैकेजिंग संस्थान के निदेशक राजेश कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। यांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजेश मिश्रा का स्वागत किया। मिश्रा ने आधुनिक उद्योग में पैकेजिंग प्रौद्योगिकी की प्रासंगिकता पर विचार साझा किया और खाद्य सुरक्षा व निर्यात का समर्थन करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए उपलब्ध विभिन्न करियर और उद्यमशीलता के अवसरों की जानकारी दी। मौके पर यांत्रिकी विभाग के बीटेक एवं एमटेक के छात्र एवं यांत्रिकी विभाग फैकल्टी प्रो. हेमंत कुमार चौधरी, प्रो. जिगेश यादव, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. पप्पू कुमार, प्रो. विकास कुमार, प्रो. आलोक रंजन, प्रो. गुलशन कुमार, प्रो. इरफान हैदर, प्रो. मनहर कुमार शाह, प्रो. इरशाद आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।