Mystery Surrounds Discovery of Young Man s Body in Godhanpur अज्ञात युवक की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMystery Surrounds Discovery of Young Man s Body in Godhanpur

अज्ञात युवक की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी

भगवानपुर के संजात पथ पर ताजपुर तीनबटिया के पास सड़क किनारे एक बोरे में बंद युवक की लाश मिली। युवक की उम्र 25-30 वर्ष है और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात युवक की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी

भगवानपुर, निज संवाददाता। भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर-संजात पथ पर ताजपुर तीनबटिया के समीप गुरुवार अहले सुबह सड़क किनारे गड्ढे में बोरे में बंद एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एएसआई महेश प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की हत्या गला दबाकर अन्यत्र कर दी गई और शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से उक्त स्थान पर फेंक दिया गया है।

युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष बताई जाती है। वह जींस और बनियान पहने है। उसका हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ बोरे में बंद था। उसके गले पर गला दबाने का निशान है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।