इन्द्रपाल बने लोयन गांव के प्रधान, समर्थकों ने किया स्वागत
Bagpat News - लोयन गांव में संतराम कोरी को फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर प्रधान पद से हटा दिया गया। चुनाव के बाद इन्द्रपाल को सर्वसम्मति से नया प्रधान चुना गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर...

लोयन गांव में संतराम कोरी जाति के प्रमाणपत्र के आधार पर प्रधान बने थे। मगर, जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया, जिसे निरस्त कर उन्हें प्रधान पद से हटा दिया गया। गुरुवार को ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में इन्द्रपाल को सर्वसम्मति से प्रधान पद पर चुना गया। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। चुनाव अधिकारी एवं एडीओ पंचायत बुद्धप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान संतराम के कोरी जाति के प्रमाण पत्र जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। इसके आधार पर उन्हें पद से हटा दिया गया। पद खाली होने पर गुरुवार को चुनाव के लिए पंचायत घर में ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई।
इसमें आठ सदस्यों ने भाग लिया, बाकी नदारद रहे। बताया कि पहले तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें इन्द्र पाल, जितेंद्र व गुड्डू को चुना गया। इसके बाद समिति दो सदस्यों ने सर्वसम्मति से इन्द्र पाल को प्रधान पद के लिए चुना। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव की सभी कागजी कार्रवाई को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। इसके बाद डीएम कार्यालय से इन्द्र पाल को पत्र जारी किया जाएगा। तब जाकर वह प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान दीपक, अमित कुमार, बलवान सिंह, सुनील लाकड़ा, सिद्धार्थ तोमर, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चेयरमैन, गौरव, जोनी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।