यूपी में रेड अलर्ट पर सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी, पूरी रात गुजरते वाहनों की होती रही चेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित हो गया है। रेड अलर्ट घोषित होते ही हर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में पूरी रात गुजरते वाहनों की चेकिंग होती रही।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित होते ही हर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में पूरी रात गुजरते वाहनों की चेकिंग होती रही। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय से एक टीम इंटेलीजेंस ब्यूरो के लगातार सम्पर्क में बनी हुई है। आईबी से मिलने वाली हर सूचना को जिलों की पुलिस के जरिए परखा जा रहा है।
ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ही डीजीपी ने हर जिले के कप्तान व पुलिस कमिश्नर को अलर्ट रहने को कह दिया गया था। इसके बाद ही यूपी पुलिस ने सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था। नेपाल से सटे जिलों श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बलरामपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यहां पर पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त कार्रवाई कर अवैध मदरसों पर कार्रवाई पहले से कर रहा था। अब इन जिलों की पुलिस को नेपाल सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल को वाहन चेकिंग में लगा दिया गया है। साथ ही यहां तैनात एसएसबी के जवान भी लगातार निगरानी रख रहे है। इनके सीमांत मुख्यालय के जरिए पुलिस से समन्वय बनाया जा रहा है।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम हर जिले में छोटी-छोटी सूचनाओं पर भी नजर रख रही है। वह अपने स्तर से पड़ताल करने के बाद यूपी पुलिस को इस बारे में बता रही है। डीजीपी व एडीजी कानून-व्यवस्था के यहां से एक टीम इन सूचनाओं को जिले के एसपी व पुलिस कमिश्नर के जरिए पड़ताल करा रही है। गुरुवार को आईबी के सदस्यों ने कई सूचनाएं भेजी। इन सूचनाओं के बारे में अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि एहतियात के तौर पर हर सूचना की पड़ताल की जा रही है। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश का कहना है कि सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। साथ ही अन्य बिन्दुओं पर पड़ताल करने के साथ सतर्कता बढ़ा दी गई है।