Amid drone attacks from Pakistan high alert declared at Varanasi Lucknow airport security increased पाकिस्तान से ड्रोन हमलों के बीच वाराणसी-लखनऊ एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट घोषित, बढ़ी सुरक्षा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAmid drone attacks from Pakistan high alert declared at Varanasi Lucknow airport security increased

पाकिस्तान से ड्रोन हमलों के बीच वाराणसी-लखनऊ एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट घोषित, बढ़ी सुरक्षा

पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की कोशिश के बाद यूपी के हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लखनऊ और वाराणसी समेत सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से ड्रोन हमलों के बीच वाराणसी-लखनऊ एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट घोषित, बढ़ी सुरक्षा

पाकिस्तान से गुरुवार की शाम राजस्थान से लेकर कश्मीर और पंजाब में अचानक शुरू हुए ड्रोन हमलों के बाद यूपी में भी एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दोनों एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने हाई अलर्ट जारी किया है। यात्रियों की गहनता से जांच और यात्री बैगेज की जांच सहित सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए बनाये जाने वाले आगंतुक पास पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के क्यूआरटी दस्ते मे शामिल जवानो को पूरे परिसर में चक्रमण कर परिसर में आने जाने वाले संवेदनशील व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। यात्रियों को पांच स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही विमान में प्रवेश दिया जाएगा।

लखनऊ में भी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अलावा पुलिस गश्त शाम से अचानक बढ़ गई। सीआईएसएफ के बुलेट प्रूफ वाहन टर्मिनल के फ्लाईओवर से लेकर कनेक्टिंग मार्गों पर घूम रहे थे। रात में डीसीपी भी आए और कुछ स्थानों पर चेकिंग की। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुरक्षा शाम के बाद बढ़ गई। सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड चप्पे चप्पे पर नजर आए। यात्रियों की जांच का स्तर भी बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:PAK की शामत आई, भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई; लाहौर में बड़ा हमला

एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की भी रैंडम आधार पर जांच की जा रही है। इसके अलावा भीतर टर्मिनल प्रवेश द्वार, चेकइन के अलावा विमान में बैठने से पहले भी जांच की जा रही है। शाम को डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने आते जाते वाहनों की जांच की। इस दौरान वाहनों की डिक्की और डैशबोर्ड खुलवाकर देखा गया कि कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं है।

यूपी के 15 एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ाई गई

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज ने यूपी के 15 एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ा दी है। उप निदेशक भुवन जोशी ने सभी एयरपोर्ट के निदेशकों और सुरक्षा प्रभारियों के साथ बैठक की। उनको डीजीसीए और बीसीएसी के मानकों के बारे में समझाया।

ये भी पढ़ें:Live: हवा में तबाह हो रहीं पाक मिसाइलें-ड्रोन, शुरू हुआ भारत का काउंटर अटैक

एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की जानकारी लेते रहे

लखनऊ में हालांकि एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य रही। शाम को पाकिस्तान से हुए हमले के बाद एयरलाइंस काउंटरों पर पूछताछ बढ़ गई। एयरलाइंस कर्मचारियों ने बताया कि न सिर्फ यात्री बल्कि फोन पर जान पहचान वाले भी पूछताछ कर रहे थे कि एयरपोर्ट का ऑपरेशन चालू है या नहीं। जम्मू एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश की खबर ने उन लोगों को परेशान कर दिया जिनकी आने वाले दिनों में फ्लाइट बुकिंग है।

चंडीगढ़ की फ्लाइटें 10 तक रद्द

लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच की फ्लाइटें 10 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इसकी वजह चंडीगढ़ एयरपोर्ट का सुरक्षा के लिहाज से बंद रखे जाना है। लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए आने जाने की मिलाकर दो सीधी और पांच से छह कनेक्टिंग फ्लाइटें हैं।