CBSE 10th, 12th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट results.cbse.nic.in पर होगा जारी cbse 10th 12th result 2025 live updates: cbse class 10 result and cbse class 12 result cbseresults digilocker date soon - career news
Hindi NewsकरियरCBSE 10th, 12th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट results.cbse.nic.in पर होगा जारी

CBSE 10th, 12th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट results.cbse.nic.in पर होगा जारी

CBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की तिथि और समय का ऐलान कभी भी हो सकता है। इंतजार खत्म होने वाला है। नतीजे cbse.gov.in , results.cbse.nic.in , www.digilocker.gov.in व उमंग ऐप पर चेक कर सकेंगे।

CBSE 10th, 12th Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट results.cbse.nic.in पर होगा जारी

CBSE 2025 Result

Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 09 May 2025 03:56 PM
हमें फॉलो करें

CBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कभी भी सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की डेट और समय का ऐलान कर सकता है। सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम घोषित होने पर cbse.gov.in , results.cbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा विद्यार्थी डिजिलॉकर ( DigiLocker ) व उमंग ऐप ( UMANG App ) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऐसे संकेत मिले हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सीबीएसई ने रिजल्ट चेक करने के लिए स्कूलों को डिजिलॉकर के 6 डिजिट एक्सेस कोड भेज दिए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। हर साल की तरह सीबीएसई डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स को मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के डिजिटल संस्करण उपलब्ध कराएगी। सीबीएसई ने डिजिलॉकर के ऑफिशियल एक्स हैंडल से सभी छात्रों को DigiLocker पर अपना अकाउंट एक्टिवेट करने की सलाह दी गई है।

सीबीएसई रिजल्ट घोषित होने के बाद निम्नलिखित वेबसाइट्स पर रिजल्ट उपलब्ध होंगे

cbse.gov.in

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

results.digilocker.gov.in

umang.gov.in

9 May 2025, 03:56:55 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकेगा

CBSE Result 2025 Live: जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10 या 12 परीक्षा में 1 या 2 विषयों में उत्तीर्ण नहीं होते हैं, वे कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं, जो जुलाई में आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी डेट भी रिजल्ट के समय ही जारी की जा सकती है। इस साल सीबीएसई की परीक्षा में कुल 21,84,117 इतने स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। अगले साल से कंपार्टमेंट परीक्षा बंद हो सकती है। साल में दो बार परीक्षा का सिस्टम लागू होना है।

9 May 2025, 03:22:09 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम

अंक ग्रेड पॉइंट

91-100 A1 10

81-90 A2 9

71-80 B1 8

61-70 B2 7

51-60 C1 6

41-50 C2 5

31-40 D 4

21-30 E1

9 May 2025, 02:48:59 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई रिजल्ट कहां से चेक कर सकेंगे, देखें वेबसाइट लिस्ट

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई रिजल्ट कहां से चेक कर सकेंगे, देखें वेबसाइट लिस्ट

cbse.gov.in

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

results.digilocker.gov.in

umang.gov.in

9 May 2025, 02:26:36 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई रीचेकिंग, रोटोटलिंग, मार्क्स वेरिफिकेशन, आंसरशीट फोटोकॉपी नियम

CBSE Result 2025 Live: वर्तमान बनाम संशोधित

वर्तमान में

1: अंकों का सत्यापन

2 मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना

3. पुनर्मूल्यांकन

संशोधित नियम

1. मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना

2. अंकों का सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों

9 May 2025, 01:57:05 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सबसे पहले अपनी चेक की हुई आंसशीट की फोटोकॉपी ले सकेंगे

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई के नए बदलाव के तहत छात्रों को सबसे पहले अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी मिलेगी। इस चरण के माध्यम से छात्र प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए अंकों के साथ-साथ अपने उत्तरों की समीक्षा करने में सक्षम होंगे। एक बार जब छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा कर लेते हैं, तो वे चुन सकते हैं कि वे आगे मार्क्स वेरिफिकेशन व इवेल्यूएशन कराना चाहते हैं या नहीं।

9 May 2025, 01:38:45 PM IST

CBSE 10th 12th Result 2025 Live : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे करें डाउनलोड

CBSE 10th 12th Result 2025 Live : सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे करें डाउनलोड

- digilocker.gov.in वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप खोलें।

- अपने आईडी से साइन इन करें/अपना अकाउंट बनाएं

- अब, होम पेज पर सीबीएसई रिजल्ट लिंक देखें

- डिटेल्स डालें और मार्कशीट चेक करें।

9 May 2025, 01:15:40 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट से पहले जानें पासिंग मार्क्स

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

9 May 2025, 12:45:44 PM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई वेबसाइट results.cbse.nic.in पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई वेबसाइट results.cbse.nic.in पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

- सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।

- होमपेज पर Class X या XII Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

9 May 2025, 12:44:44 PM IST

CBSE Result 2025 Live: अगले साल से सीबीएसई 10वीं में पास नहीं होने पर भी 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन

CBSE Result 2025 Live: पहले राउंड में सीबीएसई क्लास 10 में जो छात्र पांचों विषयों में क्वालीफाई होंगे, उन्हें भी पास घोषित किया जाएगा। इस स्थिति में भी छात्र को 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन मिल सकेगा। जब छात्र दूसरे सत्र की परीक्षा देगा और क्वालीफाई हो जाता है, तो उस स्थिति में ही उसका एडमिशन कंफर्म माना जाएगा। जो छात्र पहले एग्जाम में क्वालीफाई नहीं होते हैं, उन्हें इंप्रूवमेंट कैटिगरी में रखा जाएगा और वे दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए एलिजिबिल होंगे।

9 May 2025, 11:51:57 AM IST

CBSE Result 2025 Live:अगले साल से सीबीएसई 10वीं के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एक ही बार होंगे

CBSE Result 2025 Live: अगले साल से सीबीएसई दसवीं में छात्र लिखित परीक्षा तो दो बार दे सकेंगे, लेकिन प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट एक ही बार होगा। अलग-अलग विषयों में होने वाले प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के जो नंबर मिल जाएंगे, उसे लिखित परीक्षा के बेस्ट स्कोर में जोड़कर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

9 May 2025, 11:38:05 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा अगले साल से साल में दो बार

CBSE Result 2025 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर चुका है। 2026 में होने वाली 10वीं की परीक्षा का पहला राउंड 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 6 मार्च 2026 तक चलेगा। दूसरे राउंड की बोर्ड परीक्षा 5 मई 2026 से 20 मई 2026 तक चलेगी। कंपार्टमेंट की परीक्षा अब नहीं होगी। जो छात्र पहले राउंड (सभी पेपर या कुछ पेपर) को क्लियर नहीं कर पाएंगे, उनके लिए मई में दूसरे बोर्ड एग्जाम में अपीयर होने का मौका रहेगा।

9 May 2025, 11:08:01 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के बाद रीचेकिंग, रीटोटलिंग व आंसरशीट की फोटोकॉपी पाने का मौका

CBSE Result 2025 Live: जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का मौका मिलेगा। एक या विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा। जो छात्र अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं वे मार्क्स वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं।

9 May 2025, 10:36:57 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पिछले साल कैसा रहा था

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 12वीं में पिछले वर्ष 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा था।

9 May 2025, 10:35:40 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट पिछले साल बढ़ा था

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट पिछले साल 93.60 फीसदी रहा था। 2023 के मुकाबले रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा था। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी दर्ज किया गया था।

9 May 2025, 10:33:04 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

cbse.nic.in

digilocker.gov.in

results.gov.in

9 May 2025, 09:16:48 AM IST

CBSE Result 2025 Live: उमंग ऐप के जरिए सीबीएसई रिजल्ट कैसे देखें

CBSE Result 2025 Live: उमंग ऐप पर अपना सीबीएसई रिजल्ट देखने के लिए क्या करें

- उमंग ऐप डाउनलोड करें या web.umang.gov.in पर जाएं।

- अपने मोबाइल नंबर और रोल नंबर से रजिस्टर करें

- लॉग इन करें और एजुकेशन सेक्शन पर जाएं

‘सीबीएसई’ > ‘सीबीएसई कक्षा 10’ पर क्लिक करें

- क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

9 May 2025, 08:57:19 AM IST

CBSE Result 2025 Live: डिजिलॉकर पर कैसे देखें सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र डिजिलॉकर से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

- सबसे पहले DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें।

- साइन इन करें। यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।

- होमपेज पर CBSE Board Result का विकल्प चुनें।

- मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि भरें।

- सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड और सेव कर सकते हैं।

9 May 2025, 08:32:32 AM IST

CBSE Result 2025 Live: स्कूलों को दी गई है एक्सेस कोड डाउनलोड करने की जानकारी

CBSE Result 2025 Live: बोर्ड की ओर से एक्सेस कोड डाउनलोड करने की भी जानकारी क्रमवार तरीके दी गई है। स्कूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर एक्सेस कोड डाउनलोड करने की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

9 May 2025, 08:15:34 AM IST

CBSE Result 2025 Live: दो हिस्सों में सीबीएसई रिजल्ट का वायरल नोटिस फर्जी

CBSE Result 2025 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक झूठे नोटिस के बारे में छात्रों और अभिभावकों को सतर्क किया है। इस फर्जी सूचना में यह दावा किया गया है कि इस बार सीबीएसई एक नई प्रक्रिया अपनाकर बोर्ड परिणाम दो भागों में घोषित करेगा, जबकि यह पूरी तरह फर्जी है। फर्जी लेटर में कहा गया है कि CBSE 10वीं रिजल्ट आधे छात्रों के लिए 9 मई और बाकी के लिए 15 मई, सुबह 11 बजे घोषित होगा। CBSE 12वीं रिजल्ट पहले समूह के लिए 14 मई, सुबह 11 बजे और शेष छात्रों के लिए 16 मई, दोपहर 1 बजे घोषित होगा। सीबीएसई ने साफ किया है कि रिजल्ट घोषित करने के तौर तरीके में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

9 May 2025, 08:12:06 AM IST

CBSE Result 2025 Live: कब कब आया सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, देखें क्या है ट्रेंड

CBSE Result 2025 Live: कब कब आया सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, देखें क्या है ट्रेंड

2024- 13 मई

2023- 12 मई

2022- 22 जुलाई

2021- 3 अगस्त

2020- 15 जुलाई

2019- 6 मई

9 May 2025, 08:09:11 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई रिजल्ट की तिथि व समय का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई ने 10वीं 12वीं रिजल्ट की तिथि व समय का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। बीते कई दिनों से सीबीएसई रिजल्ट की डेट को लेकर कई फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्टूडेंट्स इन पर यकीन न करें। हाल ही में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया मंचों पर साझा हो रहे एक सर्कुलर को पूरी तरह से फर्जी (फेक) बताया जिसमें 2 मई को परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर बात कही गई है। जबकि, दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसलिए इस तरह के फर्जी सर्कुलर को आगे साझा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा एक फर्जी लेटर यह भी वायरल हुआ कि सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट अलग अलग दिन आएगा।

9 May 2025, 08:00:06 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई रिजल्ट में नहीं आएगी टॉपरों की लिस्ट

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई इस बार भी 10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछेक सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है।

9 May 2025, 08:00:06 AM IST

CBSE 12th Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

CBSE 12th Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर Class XII Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

9 May 2025, 08:00:06 AM IST

CBSE 10th Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

CBSE 10th Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर Class X Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

9 May 2025, 08:00:07 AM IST

CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट जल्द घोषित होने के संकेत

CBSE Result 2025 Live: ऐसे संकेत मिले हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सीबीएसई ने रिजल्ट चेक करने के लिए स्कूलों को डिजिलॉकर के 6 डिजिट एक्सेस कोड भेज दिए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|