DM Ashish Chauhan Inspects Dhotiya Tok for Road Improvement and Local Development धोतिया तोक में सड़क और बिजली व्यवस्था में होगा सुधार, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDM Ashish Chauhan Inspects Dhotiya Tok for Road Improvement and Local Development

धोतिया तोक में सड़क और बिजली व्यवस्था में होगा सुधार

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार को धोतिया तोक का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि कच्चे मोटर मार्ग के सुधार हेतु धनराशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, होमस्टे और योग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 9 May 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
धोतिया तोक में सड़क और बिजली व्यवस्था में होगा सुधार

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार को नगर पंचायत जोंक के तहत राजस्व ग्राम जोंक के धोतिया तोक का स्थलीय निरीक्षण किया। लक्ष्मण झूला से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र तक पहुंचने के लिए जिलाधिकारी ने आधे रास्ते की दूरी कच्चे सड़क मार्ग पर पैदल तय की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि धोतिया के दो किलोमीटर लंबे कच्चे मोटर मार्ग के सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग दुगड्डा को जल्द धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र से सटा यह स्थान सैलानियों, ट्रेकिंग प्रेमियों व योग साधकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

इस दृष्टिकोण से वार्ड-1 में होमस्टे एवं पारंपरिक पहाड़ी शैली पर आधारित योग केंद्र की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने स्थानीय निवासियों से होमस्टे हेतु आवेदन आमंत्रित करने व योग केंद्र के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने के निर्देश दिए। डीएम ने वार्ड-1 तक अंडरग्राउंड विद्युत वायरिंग हेतु विद्युत विभाग द्वारा तैयार डीपीआर पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने वन्यजीवों से संभावित खतरे को देखते हुए उरेडा विभाग को प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल चन्याल, जिला होम्योपैथिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक संजय गुसांई, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।