Two Young Men Die in Separate Road Accidents in Shikarpur अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में दो की मौत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTwo Young Men Die in Separate Road Accidents in Shikarpur

अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में दो की मौत

Bulandsehar News - शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। ओमदत्त शर्मा को मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी, जबकि रिहान की कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में दो की मौत

शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खण्डवाया निवासी ओमदत्त शर्मा पुत्र प्यारेलाल शर्मा 26 अप्रैल को घरेलू कामकाज के लिए जंगल जा रहा था। शिकारपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल में चार मई को निधन हो गया। उधर, रिहान पुत्र राहत अपनी कार से अपने साथी समीर पुत्र कमरुद्दीन, मुस्तकीम पुत्र उम्मेद, शहबाज पुत्र पप्पन खान निवासी मोहल्ला पठान टोला पहासू खुर्जा से पहासू आ रहा था।

पलडा झाल नहर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जटिया हॉस्पिटल खुर्जा भर्ती कराया। रिहान की हालत गंभीर होने से दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई अन्य कार सवार घायलों का उपचार अलीगढ़ अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली प्रभारी चांदगीराम ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार है। दोनों मृतकों के परिजनों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।