Major Crackdown on Illegal Food Storage in Siddharthnagar 1000 Bags Seized इटवा में अवैध खाद्यान्न के भंडारण का भंडाफोड़, गोदाम सील, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMajor Crackdown on Illegal Food Storage in Siddharthnagar 1000 Bags Seized

इटवा में अवैध खाद्यान्न के भंडारण का भंडाफोड़, गोदाम सील

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र में मंडी और खाद्य रसद विभाग की संयुक्त टीम ने जिगिना धाम में अवैध खाद्यान्न भंडारण पर कार्रवाई की। टीम ने 1000 बोरी गेहूं और चावल जब्त किया। व्यापारी के पास भंडारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 11 May 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
इटवा में अवैध खाद्यान्न के भंडारण का भंडाफोड़, गोदाम सील

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा तहसील क्षेत्र के जिगिना धाम में मंडी व खाद्य रसद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खाद्यान्न भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 1000 बोरी गेहूं और चावल को जब्त किया है। साथ ही गोदाम को सील कर दिया है। मंडी व खाद्य रसद विभाग की संयुक्त टीम ने अर्जुन ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। छापेमारी में खुलासा हुआ कि व्यापारी के पास न तो खाद्यान्न भंडारण का लाइसेंस था और न ही माल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज। विपणन निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त किया गया अनाज कहां से लाया गया, इसकी भी जांच की जा रही है।

यह पता लगाया जाएगा कि अनाज किसानों से खरीदा गया है या किसी अन्य अवैध स्रोत से प्राप्त किया गया। व्यापारी की ओर से न तो किसी प्रकार की खरीद रसीद दिखाई गई और न ही स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध कराया गया, जिससे स्पष्ट हो गया कि यह भंडारण गैरकानूनी है। टीम ने गोदाम को मौके पर ही सील कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम कुणाल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध भंडारण और खाद्यान्न के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।