कार्रवाई की जद में आए आठ अधिकारी उतरे मैदान
Basti News - बस्ती में गेहूं खरीद की स्थिति बेहद खराब है। शासन ने 73वां स्थान हासिल किया है, जबकि प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले केवल 9.99% खरीद हुई है। डीएम रवीश गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए आठ अधिकारियों को नोटिस...
बस्ती। शासन की प्राथमिकता वाले गेहूं खरीद मामले में बस्ती फिसड्डी है। लक्ष्य के सापेक्ष खरीद मामले में बस्ती का प्रदेश में 73वां स्थान है। इसको लेकर डीएम रवीश गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस पर खरीद के नोडल एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने जिलास्तरीय आठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। कार्रवाई की जद में आए अधिकारी मैदान में उतरे और छापेमारी कर यह जानने का प्रयास किया कि गेहूं खरीद नहीं होने के पीछे का कारण क्या है। एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने मंडी व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर नियम विरूद्ध खरीद करने वाले आढ़तियों के गोदाम सील कर कार्रवाई की है।
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, एसडीएम हर्रैया मनोज प्रकाश, भानपुर रश्मि यादव, रुधौली सतेन्द्र सिंह, जिला प्रबंधक पीसीयू शशि कुमार शेखर, एआर कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक पीसीएफ कैलाश कुशवाहा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विपिन कुमार को दिए नोटिस में कहा कि आंकड़ों के अनुसार बस्ती जनपद में मात्र 9.99 प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई है। प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 29.24 प्रतिशत खरीद हुई है। इसके अनुसार बस्ती का प्रदेश में 73वां स्थान है। इससे स्पष्ट है कि आप द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयास नहीं किया जा रहा है। गेहूं खरीद की स्थिति जनपद में अत्यंत खराब है, जो आपके उदासीनता को दर्शाता है। ऐसे में निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्र के समस्त क्रय केंद्रों की दैनिक समीक्षा कर प्रतिदिन 100 कुंतल गेहूं की खरीद कराते हुए अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण भी पत्र प्राप्ति के बाद दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।