'तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं..'ANM की मौत और तस्वीर पर लिखी गहरी बात; मेडिकल छात्र पर यौन शोषण कर हत्या का आरोप
ANM के परिजनों के पास आरोपी मेडिकल छात्र के साथ उक्त एएनएम का फोटो उपलब्ध है। एक फोटो तो 2023 का है। पांच फरवरी 2023 के उक्त फोटो में मेडिकल छात्र ने अंग्रेजी में लिखा है, ‘फ्रॉम फरवरी 2023, आई वांट टू बी पेशेंट ऑफ योर हार्ट फॉर द रेस्ट ऑफ लाइफ।’

बिहार में एक ANM की मौत ने सबको हैरान कर दिया है। एएनएम की डेड बॉडी फंदे से लटकी मिली है लेकिन परिजन एक मेडिकल छात्र पर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने युवती और आरोपी छात्र की तस्वीर दिखाई है जिसमें काफी गहरी बात भी लिखी गई है। भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित लॉज में बांका जिले की रहने वाली एएनएम का शव फंदे से लटका मिला। घटना शनिवार देर शाम की है। मृतका के परिजनों ने चतुर्थ वर्ष के मेडिकल छात्र पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने, ब्लैकमेल करने करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी मेडिकल छात्र को घटनास्थल के पास से ही हिरासत में ले लिया। मृतका के पिता का यह भी आरोप है कि उनकी बेटी को षडयंत्र के तहत परिजनों के पास से बुलाया गया और कहीं और ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। यह भी आशंका जताई है कि आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। आरोपी अरवल जिले का रहने वाला है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके ही गांव की रहने वाली लड़की उक्त हॉस्टल में किसी अन्य लड़की के साथ रहती है। वह फिलहाल गांव में है और उसकी तबीयत खराब है। एएनएम घर से यह कहकर निकली थी कि अपने दोस्त की जांच रिपोर्ट लाने के लिए वह जा रही है। शनिवार की शाम जब उस कमरे में रहने वाली दूसरी लड़की कोचिंग गई थी तभी एएनएम ने घटना को अंजाम दिया। कोचिंग से लौटने के बाद उस लड़की ने पुलिस को सूचना दी। बरारी पुलिस पहुंची तो वहां आरोपी मेडिकल छात्र पहले से मौजूद दिखा।
परिजनों ने जब उसके बारे में बताया कि उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। मृतका के पिता ने बरारी पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिसमें कहा है कि आरोपी मेडिकल छात्र उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर फंसाया और उसका यौन शोषण किया। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बताया कि आरोपी मेडिकल छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। परिजन के आरोप को देखते हुए रविवार को मेडिकल बोर्ड गठित किया गया और उनकी निगरानी में वीडियोग्राफी कराते हुए युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
आरोपी ने लिखा - तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं
परिजनों के पास आरोपी मेडिकल छात्र के साथ उक्त एएनएम का फोटो उपलब्ध है। एक फोटो तो 2023 का है। पांच फरवरी 2023 के उक्त फोटो में मेडिकल छात्र ने अंग्रेजी में लिखा है, फ्रॉम फरवरी 2023, आई वांट टू बी पेशेंट ऑफ योर हार्ट फॉर द रेस्ट ऑफ लाइफ (फरवरी 2023 से पूरी जिंदगी के लिए मैं तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं)। उस फोटो को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच की दोस्ती लगभग तीन साल से थी। परिजनों ने बताया कि युवती ने एएनएम की पढ़ाई 2020 में ही पूरी कर ली थी। उसके बाद वह बीएससी नर्सिंग की तैयारी कर रही थी।