liquor smugglers beat police with stone and stick during raid purnia bihar पुलिसवालों को पत्थर, दबिया और डंडे से मारा,सब-इंस्पेक्टर और चालक जख्मी; शराब तस्करों से जान बचाकर भागी पुलिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsliquor smugglers beat police with stone and stick during raid purnia bihar

पुलिसवालों को पत्थर, दबिया और डंडे से मारा,सब-इंस्पेक्टर और चालक जख्मी; शराब तस्करों से जान बचाकर भागी पुलिस

बिहार में अक्सर पुलिसवालों की पिटाई हो जाती है। अब पूर्णिया में शराब तस्कर पुलिसवालों पर कहर बनकर टूट पड़े। हालत यह हो गई कि रेड डालने गई पुलिस को पुरुषों और महिलाओं ने जमकर कूटा है। पुलिस किसी तरह वहां से भाग सकी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, भवानीपुर, पूर्णियाMon, 12 May 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
पुलिसवालों को पत्थर, दबिया और डंडे से मारा,सब-इंस्पेक्टर और चालक जख्मी; शराब तस्करों से जान बचाकर भागी पुलिस

बिहार में पुलिसवालों पर शराब तस्करों का कहर टूटा है। शराब तस्करों ने पत्थर, दबिया और लाठी-डंडे से पुलिसवालों को खूब पीटा। हालत यह हो गई कि पुलिस को शराब तस्करों से जान बचाकर भागना पड़ा है। घटना पूर्णिया जिले की है। यहां छापेमारी करने पहुंची भवानीपुर पुलिस पर रविवार की दोपहर शराब कारोबारियों ने जमकर पथराव किया। पुलिस टीम पर दबिया, लाठी-डंडे से हमला भी किया। पथराव से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हमले में अवर निरीक्षक इकबाल खान व वाहन चालक अशोक कुमार घायल हो गए।

अवर निरीक्षक इकबाल खान ने बताया कि दोपहर में वे सअनि विनोद कुमार और पुलिस बल के साथ सुपौली पंचायत के पारसमणि संथाली टोला में शराब के धंधेबाजों के घर छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान एक शराब तस्कर के घर से बड़ी मात्रा में शराब मिली। शराब जब्ती के दौरान शराब तस्करों ने दर्जनों महिला-पुरुषों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें:'तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं..'ANM की मौत और तस्वीर पर लिखी गहरी बात

हमले के पूर्व पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब जब्त करने के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ धमदाहा संदीप कुमार गोल्डी ने कहा कि शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ महिलाओं की बहसबाजी का पता चला है। विस्तृत जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:5 मर्डर और 15 को उम्रकैद, फिर भी नहीं थमा खूनी खेल;इस कांड के गवाह को किसने मारा