Rs 4 lakhs loot filmy style from Madhubani traders in Darbhanga दरभंगा में मधुबनी के व्यापारियों से 4 लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में ऑटो से खींचकर पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRs 4 lakhs loot filmy style from Madhubani traders in Darbhanga

दरभंगा में मधुबनी के व्यापारियों से 4 लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में ऑटो से खींचकर पीटा

दरभंगा में सोमवार को दिनदहाड़े दो व्यापारियों से 4 लाख रुपये की लूट हो गई। बदमाशों ने दोनों को पिस्टल के बट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाMon, 12 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा में मधुबनी के व्यापारियों से 4 लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में ऑटो से खींचकर पीटा

बिहार के दरभंगा में सोमवार को दिनदहाड़े मधुबनी के दो किराणा व्यापारियों से बदमाशों ने 4 लाख रुपये लूट लिए। वारदात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी एफसीआई गोदाम के पास हुई। बाइक सवार लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में व्यापारियों को ऑटो से खींचकर बाहर निकाला। फिर उनकी पिटाई कर कैश लूटकर फरार हो गए। मारपीट में दोनों व्यापारी गंभीर रूप से जख्म हो गए। उनका डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में इलाज चल रहा है।

पीड़ित मधुबनी जिले के घोघरडीहा निवासी राजकुमार जैन (65) और उनके भतीजे संजीत कुमार (52) हैं। संजीत ने बताया कि दरभंगा जंक्शन रेलवे स्टेशन से उतरकर दोनों सुबह ऑटो में सवार हुए। वे शिवधारा बाजार समिति की ओर जा रहे थे। तभी एफसीआई गोदाम के पास बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा दिया। फिर उन्हें बाहर खींच लिया। इसके बाद बदमाश उनके चाचा राजकुमार के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे।

ये भी पढ़ें:बड़ा रेल हादसा टला, नई दिल्ली- दरभंगा संपर्क क्रांति के इंजन में घुसा ड्रिलर

विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों व्यापारियों की पिस्टल के बट से पिटाई कर दी। इसके बाद वे बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में चार लाख रुपये थे। आनन-फानन में डायल 112 की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। वहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने डीएमसीएच पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। संजीत कुमार ने बताया कि 407 पर मैदा लोड करा उन्हें यहां से ले जाना था। इसके अलावा बाजार समिति से किराना सामग्री की भी खरीदारी करनी थी। पुलिस ने बताया कि बदमाश मधुबनी से ही व्यवसायियों की रकी कर रहे थे।