Bridegroom s Wedding Dispute Over Missing Rasgulla Leads to Violence and Compensation शादी में रसगुल्ले के लिए मारपीट, लौटी बारात, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBridegroom s Wedding Dispute Over Missing Rasgulla Leads to Violence and Compensation

शादी में रसगुल्ले के लिए मारपीट, लौटी बारात

Pratapgarh-kunda News - मकरा कुकुआर गांव में बारातियों को रसगुल्ला न मिलने पर विवाद हुआ। बारात लौट गई, जिसके बाद पंचायत हुई। दूल्हे के परिवार को कन्या पक्ष को दो लाख रुपये देने पड़े। विवाद शराब पीने और नाश्ता फेंकने को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 12 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
शादी में रसगुल्ले के लिए मारपीट, लौटी बारात

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मकरा कुकुआर गांव में रविवार रात एक बाराती को रसगुल्ला न मिलने पर हुए विवाद में मारपीट हो गई। द्वारपूजा से पहले ही बारात लौट गई। दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे के बड़े भाई के साथ ही फूफा और दादा को रोक लिया। रात में पंचायत के बाद बात नहीं बनी तो सोमवार को कोतवाली में पंचायत हुई। दूल्हे के घरवालों को कन्या पक्ष को नुकसान के दो लाख रुपये देने पड़े। उक्त गांव के एक व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए रविवार को कंधई थाना क्षेत्र के धरौली मुफरिद से बारात आई थी।

बाराती आए तो कन्या पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस बीच कुछ बारातियों को रसगुल्ला नहीं मिला तो विवाद होने लगा। यह भी आरोप है कि आधा दर्जन बाराती जनवासे से दूर बैठकर शराब पी रहे थे। उनके पास लोग नाश्ता लेकर लोग पहुंचे तो नशे में धुत बारातियों ने नाश्ता उठाकर फेंक दिया। ऐतराज करने पर बाराती गाली-गलौच करने लगे। कुछ लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे के साथ ही बारात वापस चली गई। दूल्हा शादी करना चाहता था, लेकिन परिजन राजी नहीं हुए। रात तीन बजे दोनों पक्ष के लोग बातचीत करते रहे लेकिन बात नहीं बनी। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे के बड़े भाई, दादा, फूफा सहित कन्या पक्ष के लोगों को कोतवाली ले गई। यहां कन्या पक्ष की ओर से नुकसान की भरपाई के लिए तहरीर भी पुलिस को दी गई। हालांकि बाद में दूल्हे के घरवाले दो लाख रुपये देकर चले गए। कोतवाल आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया गया था। कन्या पक्ष को वर पक्ष के लोगों ने दो लाख रुपये दिया तो उनके बीच समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।