दोनों लुटेरों की तलाश में बरवाअड्डा पुलिस की बोकारो में दबिश
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में सोना-चांदी व्यवसायी सहदेव सोनार के साथ लूटपाट की कोशिश की गई। अपराधियों ने सहदेव को बाइक से गिराकर मारपीट की और 10,000 रुपए, मोबाइल, और चांदी की अंगूठी लूट ली। ग्रामीणों की...

बरवाअड्डा, प्रतिनिधि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पतिकडीह में सोना-चांदी व्यवसायी सहदेव सोनार के फर्द बयान पर पकड़े गए अपराधी नावाडीह (बोकारो) निवासी कारू महतो व अन्य दो अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व आर्म्स एक्ट के तहत बरवाअड्डा थाना मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। उनकी तलाश में बरवाअड्डा पुलिस की टीम बोकारो गई है। रविवार की रात बिराजपुर स्थित दुकान बंद कर वापस अपने घर कदैंया जा रहे सहदेव से बाइक सवार तीन अपराधियों ने पतिकडीह के समीप लूटपाट का प्रयास किया गया था। भागने के दौरान ग्रामीणों ने लुटेरों के साथी बोकारो नावाडीह के कारू महतो को दबोच लिया।
सहदेव सोनार ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि अपराधियों ने उनकी बाइक के आगे बाइक रोक दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बाइक उठाने का प्रयास किया तो तीन अपराधी पिस्टल दिखाकर उन्हें झाड़ियों में ले गए और मारपीट करते हुए मोबाइल, नकद 10 हजार रुपए, एक चांदी की अंगूठी, दुकान व बाइक की चाभी छीन ली। उन्हें पेड़ में रस्सी से बांध दिया। --- अपराधियों से मुक्त होकर जौहरी ने ग्रामीणों को बुलाया अपराधियों कहने लगे कि पांच लाख रुपए और दुकान में रखा सोना-चांदी लाकर दो, नहीं तो जान से मार देंगे। अपराधी दूसरे राहगीरों को लूटने के इरादे से उन्हें पेड़ बंधा छोड़ सड़क पर चले गए। वह किसी तरह बंधन मुक्त हुए और ताराटांड़ बस्ती चले गए। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण पतिकडीह मोड़ पहुंचे। ग्रामीणों को आते देख अपराधी बाइक में सवार होकर भागने लगे। वहीं भागने के क्रम में एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इधर, पुलिस हिरासत में गिरफ्तार अपराधी कारू महतो का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है। पुलिस कारू के ठीक होते ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं हिरासत में लिए गए आरोपी लालू रजवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।