पुलिस के छापे में 95 लीटर शराब बरामद
Basti News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बड़गो में पुलिस टीम

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बड़गो में पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान 95 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के दौरान सोमवार की रात में थाना धनघटा के ग्राम बड़गो में जिले की एसओजी टीम एवं थाना धनघटा पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान करीब 95 लीटर निर्मित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। मौके पर बरामद हुई करीब 2000 लीटर लहन एवं दस भट्ठी को नष्ट किया गया। मामले के पांच महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं।
पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।