एक मदरसे पर लगा बुलडोजर, दी गई चेतावनी
Shravasti News - श्रावस्ती में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर चल रहे एक अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब मदरसों की जांच में अधिकांश बिना मान्यता पाए गए। मदरसा संचालकों को चेतावनी दी गई है कि बिना...

श्रावस्ती,संवाददाता। सरकारी जमीन व बिना मान्यता के अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर चल रहे एक मदरसे को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से मदरसों की जांच पड़ताल पहले कराई गई थी। जिसमें अधिकांश मदरसे बिना मान्यता के मिले व कई मदरसे सरकारी जमीन पर बने मिले। इस पर मदरसों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन तय समय में मदरसों के प्रबंधकों ने न तो सरकारी जमीन खाली की और बिना मान्यता के संचालित मदरसों ने मान्यता नहीं ली।
इस पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में मदरसों पर कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई थी। जिसमें तहसील जमुनहा के ग्राम आलागांव में खलिहान की भूमि पर स्थित मदरसा दारूल उलूम गुलशने तैयबा सलारूगांव को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही मदरसा संचालकों को चेतावनी दी गई है कि बिना मान्यता के मदरसा खोलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।