हाईस्कूल में कम अंक आने पर छात्रा ने खाया जहर, गंभीर
Firozabad News - फिरोजाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई के परिणाम को लेकर एक छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसके कम अंक आने से वह काफी परेशान हो गई थी। बेहोश होकर जब

सीबीएसई के परिणाम को लेकर एक छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसके कम अंक आने से वह काफी परेशान हो गई थी। बेहोश होकर जब वह घर में गिरी तो परिवार को पता चला कि उसने कुछ खा लिया है। सरकारी ट्रामा सेंटर में लाने पर चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है। थाना खैरगढ़ के सांखिनी निवासी छात्रा का मंगलवार को सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट आया। वह नगला रामकुंवर स्थित कैप्टन राम सिंह विद्यालय की छात्रा है। दसवीं की परीक्षा देने के बाद वह कई दिनों से उत्सुक थी लेकिन परिणाम को देखकर वह परेशान हो गई। मंगलवार को परीक्षाफल में वह फेल हो गई थी।
फेल होने की जानकारी पर परिवार भी परेशान था। छात्रा ने चुपचाप विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और परिवार के लोगों के बीच खड़ी हो गई। जैसे ही छात्रा जमीन पर गिरी तो लोगों को पता चला कि उसने कुछ खा लिया है। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।