बीआरडी में 26 एमबीबीएस छात्र समेत 50 ने किया रक्तदान
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने रक्तदान कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर 50 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 26 एमबीबीएस छात्र शामिल थे। यह आयोजन गुरुदेव...

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने मंगलवार को रक्तदान कैंप का आयोजन किया। यह आयोजन 500 बेड वाले बालरोग संस्थान में हुआ। इसका आयोजन संस्थापक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के अवतरण दिवस पर हुआ। इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एमबीबीएस के 26 छात्र शामिल रहे। इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ और नर्सिंग कालेज के उप प्राचार्य ने रक्तदान किया। र क्तदान शिविर के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अर्चना बुंदेला, डॉ. अल्पना बुन्देला, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. राजकुमार, डॉ. बिन्दु सिंह, डॉ. राजीव सिंह, मीनाक्षी मिश्रा और नीलम उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।