UP Bulandshahr Girls kidnapped raped friend killed mother said Accused Should be hanged अपहरण के बाद गाड़ी में रेप और सहेली की हत्या; मृतका की मां बोली, आरोपियों को दो फांसी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bulandshahr Girls kidnapped raped friend killed mother said Accused Should be hanged

अपहरण के बाद गाड़ी में रेप और सहेली की हत्या; मृतका की मां बोली, आरोपियों को दो फांसी

यूपी में नौकरी दिलाने के बहाने कार में ले जाकर किशोरी से गैंगरेप और उसकी सहेली की हत्या के मामले में मंगलवार को मृतका की मां, भाई और नाना कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। मां ने आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बुलंदशहरWed, 14 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
अपहरण के बाद गाड़ी में रेप और सहेली की हत्या; मृतका की मां बोली, आरोपियों को दो फांसी

यूपी में नौकरी दिलाने के बहाने कार में ले जाकर किशोरी से गैंगरेप और उसकी सहेली की हत्या के मामले में मंगलवार को मृतका की मां, भाई और नाना कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। मां ने आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। गैंगरेप पीड़िता ने बताया वह मामा के साथ नोएडा में रहती हैं। 6 मई की शाम सहेली के साथ गौतमबुद्धनगर में सूरजपुर कोर्ट नम्बर-3 के सामने गई थी। जहां उसके परिचित अमित ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कार में अमित का दोस्त संदीप भी था। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने रास्ते में बीयर खरीदी और उन्हें भी जबरन पिलाई। एक अन्य साथी को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

सहेली को मेरठ में जानी क्षेत्र में कार से फेंकने के बाद तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सहेली की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अरनियां क्षेत्र में एक बाग में पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से संदीप सिंह निवासी सूरजपुर और गौरव निवासी लोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमित निवासी सूरजपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:सात फेरों से पहले बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल्हा; पहुंची पुलिस

मंगलवार को मृतका की मां, भाई और नाना कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। जहां मृतका की मां ने बताया वह ब्रेड बनाने की फैक्ट्री में कार्य करती है। दर्द बयां करते हुए उनकी आंखें छलक गईं। उन्होंने कहा आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। आरोपियों ने किशोरी को कार से धक्का देने के बाद फोन अपने पास रख लिया था। फोन बंद कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों से मृतका का फोन बरामद किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।