Rajesh Kachhap Distributes Solar Pump Sets to Farmers in Khijri Area नामकुम में 12 किसानों के बीच सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट का वितरण , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRajesh Kachhap Distributes Solar Pump Sets to Farmers in Khijri Area

नामकुम में 12 किसानों के बीच सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट का वितरण

नामकुम में विधायक राजेश कच्छप ने किसान समृद्धि योजना के तहत 12 किसानों को 2 एचपी, डीसी सतही सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट का वितरण किया। योजना की कुल लागत 1.81 लाख रुपये है, जिसमें किसान का अंशदान 18 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में 12 किसानों के बीच सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट का वितरण

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड में किसान समृद्धि योजना के तहत खिजरी क्षेत्र से विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को 12 किसानों को दो एचपी, डीसी सतही सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट चलंत सिंचाई इकाई सेट का वितरण किया। उन्होंने बताया कि योजना की कुल लागत एक लाख 81 हजार रुपये है इसमें किसान का अंशदान लगभग 18 हजार रुपये है इसके लगने से किसानों को डीजल का खर्च बचेगा। विधायक ने कहा कि किसान मेहनत करें सरकार उनके साथ है। मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, उपप्रमुख वीणा कुमारी, बीडीओ विजय कुमार, सीओ कमल किशोर सिंह, माधो कच्छप, रेणु कुमारी, शैलेश मिश्र, राजू महतो, मंगरा कच्छप, प्रदीप तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।