वाहन से कुचलकर मजदूर की गई जान, विरोध में सड़क जाम
पेज तीन लीड... अज्ञात वाहन से कुचलकर जख्मी 45 वर्षीय किरण देव तांती की मंगलवार को मौत हो गई। वह नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में अज्ञात वाहन से कुचलकर जख्मी 45 वर्षीय किरण देव तांती की मंगलवार को मौत हो गई। वह नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र की चांदपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के विरोध में परिजनों ने शव को चांदपुरा शिव मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया। छह घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर समझाया बुझाया। उसके बाद शव कब्जे में लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि 10 मई की रात नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के माइरा पेट्रोल पंप के समीप जब वह शादी समारोह से मजदूरी कर कर लौट रहा था तो अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों के हल्ला करने पर वे लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनके पिताजी गंभीर स्थिति में जख्मी हैं और खून से लथपथ है। उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक लाया गया, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां तीन दिन इलाज के बाद जख्मी को बेगूसराय घर भेज दिया गया, जहां घर आने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत होने के बाद परिवार के लोग चांदपुरा रजौरा शिव मंदिर के समीप शव रख दिया और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार के आक्रोश का सामना करना पड़ा। करीब छह घंटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। असल में नीमा चांदपुरा रजौरा सड़क बेगूसराय से चांदपुरा, नावकोठी, बखरी व डंडारी होते हुए बलिया जाने के लिए मुख्य सड़क है। सड़क दुघर्टना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर वार्ड एक स्थित स्टेट हाइवे-55 पर सड़क दुघर्टना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुघर्टना 29 अप्रैल को हुई थी। इसमें दो मोटरसाइकिल सवारों की टक्कर में उक्त गांव निवासी राजो मिश्र के लगभग 36 वर्षीय पुत्र राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुर्घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां लगभग 15 दिनों तक इलाज के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका। वहीं इलाज के क्रम में मौत की खबर आकोपुर गांव में परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग सूचना पर मृतक के घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं। युवक ने अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़कर गया है। जिससे पत्नी के समक्ष अब उसकी परवरिश के अलावे शिक्षा दीक्षा प्राप्त कराने मे संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के तहत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। कार ने मारी जुगाड़ गाड़ी में टक्कर, कार में सवार अधेड़ की मौत साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सनहा ढाला के समीप कार व जुगाड़ गाड़ी के बीच हुई टक्कर में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी वकील पासवान के करीब 55 वर्षीय पुत्र श्रवण पासवान के रूप में की गयी। मिली जानकारी के मृतक अपने बीमार व जख्मी पुत्र का इलाज कराने के लिए कार से बेगूसराय जा रहा था। कार में पुत्र व पत्नी भी सवार पीछे वाली सीट पर सवार थी। स्थानीय लोगों प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार व जुगाड़ गाड़ी एक ही दिशा में जा रही थी। अचानक कार ने लोहरे की चदरा लदी जुगाड़ गाड़ी में पीछे जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जुगाड़ गाड़ी पर लदा चदरा कार के शीशे को तोड़ कार में सवार मृतक श्रवण के गर्दन में जा लगी और गर्दन कट जाने से मौक़े पर ही मौत हो गयी। जबकि हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है। अधेड़ की मौत से मौके पर मौजूद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और जख्मी कार चालक को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर भेज दिया गया है। सड़क हादसे में वृद्धा की मौत साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव स्थित शिव मंदिर के समीप एनएच 31 पर सड़क हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गयी। मृतका की पहचान गांव निवासी स्व. हीरालाल पोद्दार की 81 वर्षीया पत्नी अमोला देवी के रूप में की गई। मिली जानकारी की वृद्धा सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गयी। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।