दिल्ली रोड पर पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर मंगलवार की रात बाइक पेड़ से टकरा गयी इससे

फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर मंगलवार की रात बाइक पेड़ से टकरा गयी इससे युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी घायल हो गया। बारात से लौटते समय घटना हुयी।इससे परिवार में कोहराम मच गया। कासगंज जिले के गंजडुंडवारा के पिथनपुर भुजपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय शिवशंकर काफी समय से कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे के अफसरी मोहल्ले में अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रहते थे। गुरसहायगंज से एक बारात अलीगंज के लिए गयी हुयी थी। इसमें वह शामिल होने के लिए शशांक को साथ लेकर बाइक से घर से गये हुये थे। रात में बारात से जब वह वापस लौट रहे थे और दिल्ली रोड पर हथियापुर पुलिस चौकी के पास मुख्य रोड से गुजर रहे थे कि तभी बाइक पेड़ से टकरा गयी।इसमें
शिवशंकर की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी शशांक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामा राजेश ने घटना को लेकर बताया कि जानकारी मिली है कि रात मे बाइक पेड़ से टकरा गयी थी जिसमें शिवशंकर की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शिवशंकर की ससुराल कन्नौज के आदिनगर में थी इसीलिए उन्होने गुरसहायगंज में मकान बनाया था और वह लंबे समय से यहीं पर रह रहे थे। वहीं दूसरी ओर घटना से पत्नी मीना देवी, बेटी मोनिका के अलावा मीनेश, शोभित का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।