ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत, बुआ का लड़का घायल
Deoria News - देवरिया में बुधवार को एक निजी विद्यालय के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आने से 15 वर्षीय करन राजभर की मौत हो गई। वह अपने बुआ के लड़के प्रदीप के साथ बाइक पर था। गंभीर रूप से घायल करन को महर्षि देवरहा बाबा...

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सोंदा के समीप एक निजी विद्यालय के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दसवी के छात्र की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसके बुआ का लड़का घायल हो गया। उधर मौत की जानकारी होते ही परिजन इमरजेंसी पहुंचे, जहां रो-रो कर उनका बुरा हाल था। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नं.8 भड़सरा निवासी श्यामबली राजभर का 15 वर्षीय बेटा करन राजभर बरियारपुर स्थित बी.वी.एन. स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था। बुधवार की सुबह वह अपने बुआ के लड़के प्रदीप के साथ बाइक से घर से निकला और सोनूघाट से होकर देवरिया की तरफ जा रहा था, अभी देवरिया- सलेमपुर मार्ग पर सोंदा के समीप एक निजी विद्यालय के सामने पहुंचा था कि उसकी बाइक एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
इस हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसके बुआ के लड़के प्रदीप को भी चोटें आईं। दोनों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पर पहुंचे और शव को देख कर फफक पड़े। परिजन बीना पोस्टमार्टम कराए ही किशोर के शव को लेकर घर चले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिए। उधर मृतक किशोर की मां रिंकू देवी व बड़े भाई विशाल का रो-रो कर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।