नपा ने जारी किया टोल फ्री नंबर 1533, दर्ज कराएं शिकायत
Basti News - बस्ती। नागरिक समस्याओें का समाधान करने के लिये नगर पालिका बस्ती ने ट्रोल फ्री

बस्ती। नागरिक समस्याओें का समाधान करने के लिये नगर पालिका बस्ती ने ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया है। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने ट्रोल-फ्री नंबर जारी करते हुये बताया कि नागरिक अपनी समस्या को 1533 नंबर पर डायल कर जानकारी दे सकते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि एक ही टोल-फ्री नंबर से कूड़ा कलेक्शन, स्वच्छता, साफ-सफाई, पेयजल, पाइप लाइन लीकेज, पथ प्रकाश, जलभराव, गृह कर, जलकर, मृत पशु निस्तारण, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी हासिल की जा सकती है। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों का नगर पालिका की तरफ से प्रभावी समाधान कराया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने जनता से वायदा किया था कि बस्ती नगरपालिका को सबसे बेहतर बनाया जाएगा।
ट्रोल-फ्री नम्बर 1533 उसी दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम है। इससे नागरिक घर बैठे समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि ट्रोल फ्री नम्बर 1533 एक सराहनीय पहल है। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने सभासदों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। इस बाबत ईओ अंगद गुप्ता ने बताया कि ट्रोल फ्री नम्बर 1533 को संचालित करने, सूचना संग्रह और प्रभावी कार्यवाही के लिये कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। यह नम्बर तत्काल प्रभाव से सेवा में आ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।