Lalu family betrayed Tej Pratap Nitishs minister attacks Tejaswi reminds of Mahabharata लालू परिवार ने तेजप्रताप से धोखा किया, नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला; महाभारत की याद दिलाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLalu family betrayed Tej Pratap Nitishs minister attacks Tejaswi reminds of Mahabharata

लालू परिवार ने तेजप्रताप से धोखा किया, नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला; महाभारत की याद दिलाई

जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेज प्रताप यादव को हासिए पर रखा गया। उन्हें उत्तराधिकारी नहीं बनाया गया। लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया है। वे सक्षम हैं पर उन्हें आगे आने से रोका गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 15 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
लालू परिवार ने तेजप्रताप से धोखा किया, नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला; महाभारत की याद दिलाई

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री तथा बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने लालू परिवार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप यादव के साथ परिवार ने धोखा किया। हाजीपुर में वे एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और महाभारत की लड़ाई की याद दिलाते हुए जीवेश मिश्रा ने हक की लड़ाई लड़ने का संदेश भी तेज प्रताप यादव को दिया।

नगर विकास मंत्री योजना का शिलान्यास करने हाजीपुर पहुंचे थे। पत्रकारों ने तेजस्वी के पाकिस्तान में तिरंगा वाले बयान पर सवाल कर दिया। इस पर जवाब में मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में तिरंगा फहराने तेजस्वी यादव जहां जाएंगे वहां हम लोग भी जाएंगे। पार्टी के भेद को भुलाकर वे जहां जाएंगे वहां हम जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को हासिए पर रखा गया। उन्हें उत्तराधिकारी नहीं बनाया गया। लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया है। वे सक्षम हैं पर उन्हें आगे आने से रोका गया।

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप मोबाइल नंबर दें, मालदीव जाने की अनुमति देकर क्या बोला कोर्ट

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कि दिनकर ने लिखा है कि अधिकार खोकर बैठे रहना यह महादुष्कर्म है। न्यायार्थ अपने बंधु को भी दंड देना धर्म है। इसी ध्येय पर कौरवो और पांडवों का युद्ध हुआ। अधिकार की लड़ाई तेज प्रताप यादव को भी अपने अधिकार को हासिल करने की लड़ाई लड़नी चाहिए।

ये भी पढ़ें:जीतन मांझी की विधायक बहू ने तेज प्रताप की क्यों कर दी धुलाई?

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि 15 अगस्त को पटना में मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में तेजी से काम चल रहा है। बोले कि हाजीपुर में वुडको की समीक्षा की गई है। एक ही योजना यहां विलंबित है। इसको लेकर बुडको को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक दो हफ्ते में कार्य पूरा करें। कड़ी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री समग्र योजना एवं प्रगति योजना जो स्वीकृत हुई है उसे समय पूरा किया जाए। ऊपर के अधिकारी से नीचे के अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है। 9 से 10 परसेंट काम बचा हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए जान.., तस्वीर शेयर कर बोले तेज प्रताप
ये भी पढ़ें:लालू को भारत रत्न का प्रस्ताव खारिज, मुकेश रौशन के महुआ पर है तेज प्रताप की नजर
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप से डरते हैं लालू और तेजस्वी, बेटे की करतूत पर चुप्पी क्यों? बोली JDU