tej pratap yadav shares pictures of his pilot training and said ready for serve the country मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए मेरी जान.., पाकिस्तान से तनाव के बीच क्या बोले तेज प्रताप यादव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstej pratap yadav shares pictures of his pilot training and said ready for serve the country

मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए मेरी जान.., पाकिस्तान से तनाव के बीच क्या बोले तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 May 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए मेरी जान.., पाकिस्तान से तनाव के बीच क्या बोले तेज प्रताप यादव

भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर पहलगाम हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक आतंकवादियों के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई के बाद से देशवासियों का जोश हाई है। अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर यह ट्रेनिंग देशसेवा में काम आ जाए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

अपनी तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद..’

आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। सैन्य अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें:बिहार में मॉकड्रिल के बाद अब DM को 12 बिंदुओं पर देनी होगी रिपोर्ट, होगी समीक्षा