कोचिंग की जमीन के लिए बहा खून, चचेरे भाई ने ही मार दी गोली; मर्डर से सनसनी
मृतक के भाई विकास कुमार ने एसडीपीओ को बताया कि मैं अपने घर पर कोचिंग चलाता हूं। कोचिंग सेंटर का टाटी तथा बांस का खंभा बदला जा रहा था। इसी बीच इनके चचेरे भाई गुड्ड यादव ने खंभा लगाने के दौरान विवाद खड़ा कर दिया। वह अपनी जमीन में कोचिंग सेंटर होने का दावा करने लगे।

उसबिहार के कटिहार जिले में कोचिंग की जमीन को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने 35 वर्षीय मुकेश कुमार यादव को गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया। घटना नारायणपुर पंचायत के वार्ड दस की है। बुधवार की रात 11 बजे के करीब गोली लगते ही परिजनों ने मुकेश को घटना स्थल से उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल तथा थानाध्यक्ष पंकज आनंद दल बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लिया।
मृतक के भाई विकास कुमार ने एसडीपीओ को बताया कि मैं अपने घर पर कोचिंग चलाता हूं। कोचिंग सेंटर का टाटी तथा बांस का खंभा बदला जा रहा था। इसी बीच इनके चचेरे भाई गुड्ड यादव ने खंभा लगाने के दौरान विवाद खड़ा कर दिया। वह अपनी जमीन में कोचिंग सेंटर होने का दावा करने लगे। दिन के समय मुकेश टोटो चलाने चला गया था। टोटो लेकर शाम के समय घर लौटने के बाद उसे जमीनी विवाद की जानकारी मिली।
वह रात के समय खाना खाकर घर के पास रही निकला ही था कि इसी बीच गुड्ड यादव ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर मुकेश को गोली मार दी। विकास के अनुसार मुकेश के नाक के उपरी भाग में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के भाई के फर्द बयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कारवाई मे जुट गई है। उन्होंने कहा की दोनों हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।