दाढ़ी-तिलक हटाने और कलवा खुलवाने पर ही कॉलेज आने का फरमान, छात्रों का हंगामा
यूपी के सहारनपुर में कस्बे के एक नर्सिंग कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज मे दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलवा खुलवाने पर ही कॉलेज आने का फरमान सुनाया गया है।

यूपी के सहारनपुर में कस्बे के एक नर्सिंग कॉलेज में छात्रों ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज मे दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलवा खुलवाने पर ही कॉलेज आने का फरमान सुनाया गया है। उधर, आरोपों को नकारते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कहाकि कॉलेज में दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है जो छात्र दाढ़ी में आए थे उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। हंगामे के दौरान एक छात्रा के धार्मिक नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
नर्सिंग कॉलेज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों को दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खोलने के लिए कहा है। इसका छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। कॉलेज में कार्यकर्ताओं औश्र छात्रों ने हंगामा किया। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया।
आरोप है कि पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा ही रही थी कि इसी दौरान वहां मौजूद एक छात्रा ने धार्मिक नारा लगा दिया, छात्रा के धार्मिक नारा लगाने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बिफर गए। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन से छात्रा को निष्कासित करने की मांग की। कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के नारे लगाने की घटना से इनकार किया। इसके चलते कॉलेज में घंटों हंगामा चला। पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस दौरान विहिप जिला प्रमुख दिग्विजय पंडित, हरीश कौशिक, पावन कौशिक, पंकज, विनीत चौधरी, आकाश चौधरी, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कॉलेज में छात्रों के दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है, कुछ छात्र दाढ़ी में आए थे, उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। कॉलेज में छात्रा ने धार्मिक नारा नहीं लगाया है।