मेरठ में पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट, ऐक्शन में आई पुलिस, 2 गिरफ्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी के मेरठ में पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पोस्ट के बाद ऐक्शन आई पुलिस ने युवकों पर मुकदमा दर्ज कर धर दबोचा।

ऑपरेशन सिंदूर के मेरठ में सिविल लाइन क्षेत्र के इंदिरा चौक निवासी युवक ने बुधवार को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर नारे लिख दिए। पाकिस्तान के समर्थन में एक कमेंट भी लिखा। मामले की जानकारी पर भाजपा युवा मोर्चा महानगर महामंत्री विनोद जाहिदपुर की ओर से तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, भावनपुर के रूकनपुर गांव निवासी युवक ने भी पाकिस्तान का झंडा लिए युवती का फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेट्स और डीपी पर साझा किया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाजपा युवा मोर्चा महानगर महामंत्री विनोद जाटव जाहिदपुर ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर बुधवार शाम को शिकायत दी। बताया इंदिरा चौक निवासी जैद साकेत में सैलून पर काम करता है। बताया जैद ने पाकिस्तान के युवक द्वारा जारी की पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर कमेंट भी लिखा। जानकारी पर सैलून पहुंचे तो पता चला कि जैद बाहर काम करने गया है। पता चला जैद पूर्व में भी कमेंट कर माहौल बिगाड़ने का काम कर चुका है। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जैद को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने आरोपी से पूछताछ कर उसका मोबाइल कब्जे में लिया है।
भावनपुर का दिलशाद भी गिरफ्तार
भावनपुर के गांव रुकनपुर निवासी दिलशाद ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लेकर खड़ी एक युवती का फोटो लगाया था। इसकी जानकारी पर हिंदू संगठन और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। भावनपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पूछताछ की जा रही है। गांव निवासी प्रशांत शर्मा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, यूपी पलिस और एडीजी को एक्स अकाउंट पर की है।
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि विवादित पोस्ट करने और फोटो साझा करने के मामलों में शिकायत मिली थी। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ के लिए पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है। माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी