दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश
यूपी के रायबरेली जिले में दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम होने पर एसपी ने कार्रवाई की है। पुलिस कर्मचारियों पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
यूपी के रायबरेली जिले में कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम एक हल्का दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। एसपी ने जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच किए जाने के आदेश दिए हैं।
क्षेत्र के रामसांडा गांव में अवैध रूप से गांजा का कारोबार तेजी के साथ फल-फूल रहा था। गांजे की तस्करी बाराबंकी से की जा रही थी। गांजा कारोबार की जानकारी एसपी डॉ यशवीर सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी गोपनीय जांच कराई। इसके बाद एसओजी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा और ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार को निर्देशित किया कि अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाए। दोनों टीमों ने छापेमारी की तो करीब पांच किलो गांजा बरामद किया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। एसपी ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की तो इसमें कोतवाली में तैनात एक दरोगा और चार पुलिस कर्मियों की संलिप्तता प्रकाश में आई। इसके बाद एसपी ने गांजा कारोबार पर प्रतिबंध ना लगाने के दोष में कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अजय मलिक, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी भूपलाल और आरक्षी आकाश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जांच के बाद होगी अगली कार्रवाई
एसपी ने कहा कि गांजा कारोबार में अंकुश लगा पाने में नाकाम ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि गांजा कारोबार पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।