CM nitish give task to nda leaders in meeting for bihar assembly elections एकजुट रहें, जनता के पास जाएं; बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश ने NDA के नेताओं को सौंपा टास्क, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCM nitish give task to nda leaders in meeting for bihar assembly elections

एकजुट रहें, जनता के पास जाएं; बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश ने NDA के नेताओं को सौंपा टास्क

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले एनडीए के घटक दलों के साथ सीएम ने अहम बैठक की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के बीच पिछले 20 वर्षों में हुए बदलावों की जानकारी देने का टास्क घटक दलों को दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 8 May 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
एकजुट रहें, जनता के पास जाएं; बिहार चुनाव से पहले  CM नीतीश ने NDA के नेताओं को सौंपा टास्क

एनडीए के दल एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव में जाएंगे और सरकार की उपलब्धियां आम जनता को बताएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल दलों हम (सेक्युलर), लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एनडीए के घटक दलों को एकजुटता का संदेश देते हुए समन्वय से काम करने की नसीहत दी।

बैठक में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान और मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, जबकि रालोमो के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी और गणेश चंद्रवंशी शामिल हुए। जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और भाजपा से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के बीच पिछले 20 वर्षों में हुए बदलावों की जानकारी देने का टास्क घटक दलों को दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में मॉकड्रिल के बाद अब DM को 12 बिंदुओं पर देनी होगी रिपोर्ट, होगी समीक्षा

साथ ही चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा की। नेताओं को 2005 से पहले के हालात और 2025 की वर्तमान स्थिति भी बताई गई। कहा गया कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, परिवहन समेत तमाम क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को दी जाए, ताकि लोग जागरूक हो सके।

चुनाव के दौरान किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है, इन मुद्दों का चयन आपसी सहमति से किए जाने पर चर्चा हुई। मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने जदयू और भाजपा कोटे के मंत्रियों और नेताओं के साथ भी बैठक कर समन्वय बनाए रखने आदि पर जोर दिया था।

ये भी पढ़ें:मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए जान.., तस्वीर शेयर कर बोले तेज प्रताप