शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया: रोमित
ज्ञान भारती कालेज ऑफ एजुकेशन रानीगंज में बीएड और डीएलएड के शिक्षण अभ्यास का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक रोमित कुमार ने शिक्षा को जीवन की निरंतर प्रक्रिया बताया और प्रशिक्षुओं...
ज्ञान भारती कालेज ऑफ एजुकेशन रानीगंज में बीएड प्रथम, डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के शिक्षण अभ्यास का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक रोमित कुमार ने किया। समारोह में रोमित कुमार ने कहा कि शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। शिक्षा के साथ-साथ समाज कुछ न कुछ सीखता रहता है और अपने अनुभव के आधार पर कौशलों में परिवर्तन कर लेते हैं। यह प्रशिक्षु राष्ट्र के निर्माण मे केंद्र बिन्दू भी भूमिका का निर्वहन करेंगे। आने वाले पीढ़ीयों को इस आधुनिक समाज एवं जीवन के प्रत्येक पहलुओं से अवगत करायेंगे। हमारा देश ऋषि, मुनी, गुरुओं का देश रहा है।
समारोह में नगरपालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अगस्त ऋषी, आदर्श मध्य विद्यालय के मुकेश वर्मा, उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डाॅ. चन्द्रावती, राकेश कुमार, वरुण पाठक, अश्वनी कुमार, आलोक कुमार पंकज, विनोद भारद्वाज, नवनीत कुमार, विनोद भारती, सुदर्शन शर्मा माैजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।