विश्व रेडक्रॉस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
फोटो बेतालघाट। शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व रेडक्रॉस दिवस पर संगोष्ठी

बेतालघाट। शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व रेडक्रॉस दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. विनय कुमार ने मानवता के अर्थ को समझाया। प्राचीनकाल से ही हमारे देश की संस्कृति मानवता के लिए जानी जाती है। उन्होंने कश्मीर की घटना की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह कृत्य समाज और मानवता के लिए घृणास्पद है। रेडक्रॉस सोसाइटी की संयोजक डॉ. इप्शिता सिंह ने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि हमें मानवीय मूल्य को बढ़ाने की जरूरत है। ताकि सेवा, सहानुभूति एवं करुणा भाव से मानवता बढ़ती रहे।
मनीषा हालसी ने हेनरी दुनंत का परिचय दिया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के सह प्रभारी डॉ. दीपक ने किया। यहां डॉ. तरुण कुमार आर्य, डॉ. निर्मला, प्रेमा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।