Transport Department s Crackdown on Drunk Driving and Overloading in Haldwani आठ वाहन सीज, 50 के काटे चालान, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTransport Department s Crackdown on Drunk Driving and Overloading in Haldwani

आठ वाहन सीज, 50 के काटे चालान

हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। एआरटीओ जितेन्द्र सिंघवान की अगुवाई में 50 वाहनों के चालान काटे गए और 8 वाहन सीज किए गए। इनमें एक ड्रंक ड्राइविंग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 8 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
आठ वाहन सीज, 50 के काटे चालान

हल्द्वानी। परिवहन विभाग का ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान जारी है। एआरटीओ जितेन्द्र सिंघवान, पीटीओ प्रमोद (कर्नाटक) और पीटीओ अशुतोष डिमरी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को कमलुवागांजा में अभियान चलाया गया। इसमें कुल 50 वाहनों के चालान काटे गए और आठ वाहन सीज किए। एआरटीओ सिंघवान ने बताया कि सीज वाहनों में एक ड्रंक एवं ड्राइव का है जिसमें सुबह कमलुवागांजा रोड पर एक व्यक्ति स्कूटी चलाता मिला। शक होने पर टीम ने उसे रोका तो व्यक्ति ड्रिंक करने के कारण बोल भी नहीं पा रहा था मौके पर टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किय।

वहीं ऑटो रिक्शा समेत सामान ढोते मिलने पर दो ई-रिक्शा सीज किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।