पांच एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी
Ghazipur News - सिधागरघाट। कासिमाबाद क्षेत्र के महड़ौर विद्युत उपकेंद्र के पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर से बुधवारपांच एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी

सिधागरघाट। कासिमाबाद क्षेत्र के महड़ौर विद्युत उपकेंद्र के पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर से बुधवार को एकाएक बंद हो गया। जिससे पाली और महड़ौर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसकी जानकारी होते ही शाम को एक्सईन शुभेंदु और एसडीओ एसके सिंह मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। इसके बाद क्षेत्र में रोस्टिंग के हिसाब से बिजली आपूर्ति कराई गई। गुरुवार को स्वास्तिक इंटरप्राइजेज मऊ के मेंटेनेंस कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य शुरू किया। इस संदर्भ में जेई धर्मेंद्र पाल ने बताया कि देर शाम तक मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
तब तक रोस्टिंग के माध्यम से दो-दो घंटे रोस्टरकर चारों फीडरो को बिजली आपूर्ति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।