Theft of Jewelry Worth Lakhs from Kalyan Department Employee s Home in Bhabhua कल्याण विभाग के कर्मी के घर लाखो की चोरी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTheft of Jewelry Worth Lakhs from Kalyan Department Employee s Home in Bhabhua

कल्याण विभाग के कर्मी के घर लाखो की चोरी

(पेज चार) दो बाइक की टक्कर में धक्का मां-बेटी घायलदो बाइक की टक्कर में धक्का मां-बेटी घायलदो बाइक की टक्कर में धक्का मां-बेटी घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 8 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
कल्याण विभाग के कर्मी के घर लाखो की चोरी

(पेज चार) भभुआ। शहर के वार्ड 18 में किराए के मकान में रहने वाले कल्याण विभाग के कर्मी नीरज कुमार के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपयों के जेवरी की चोरी कर ली। नीरज ने नगर थाना में केस दर्ज कराया है। लिखा है कि चार मई को शादी समारोह में औरगंाबाद गया था। लौटने पर मकान का ताला टूटा देखा। चोरों ने सोने की दो अंगुठी, दो लॉकेट, चांदी का काड़ा, 50 हजार नकद व मोबाइल की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रहे है। हि.प्र. तार टांगने के दौरान चंदोश का युवक झुलसा चांद।

धरौली बॉर्डर स्थित लंका गांव के पास ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक प्राइवेट मिस्त्री करंट चपेट में आकर झुलस गया। पीड़ित 35 वर्षीय विवेक बिंद उर्फ पंडुल बिंद चंदोश मड़ई गांव निवासी राममूरत बिंद का पुत्र है। सीएचसी के प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वह ठेकेदार के अंदर में गुरुवार को 11 हजार वोल्ट के तार को टांग रहा था। फोटो- 08 मई भभुआ- 15 कैप्शन- करंट से झुलसने के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में पीड़ित युवक का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। दो बाइक की टक्कर में धक्का मां-बेटी घायल भभुआ। मोकरी गांव के पास दो बाइक की टक्कर में गुरुवार को मां-बेटी घायल हो गईं। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी निवासी राजेश तिवारी की 34 वर्षीया पत्नी रिंकू कुंवर तथा उसकी पुत्री रिया कुमारी शामिल हैं। दोनों बाइक से भभुआ से अपने गांव लौट रही थीं। इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गईं। दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायलों का इलाज किया जा रहा है। फोटो- 08 मई भभुआ- 16 कैप्शन- मारपीट के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।