मझौलिया में रेलवे गुमटी के किनारे झाड़ी में मिला शव
मझौलिया-बेतिया रेलखंड के मरनवा रेलवे गुमटी के पास नहर के किनारे एक पुरुष का सड़ा-गला शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को वहां फेंका...

मझौलिया। मझौलिया-बेतिया रेलखंड के मरनवा रेलवे गुमटी से पांच सौ मीटर पूरब नहर के पास स्थित झाड़ी से गुरुवार को एक पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। पुलिस ने किसी तरह शव को बटोरकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। शव के दुर्गंध से लोग नाक बंद कर वहां से गुजर रहे थे। आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को नहर किनारे सुनसान झाड़ी में फेंक दिया गया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया है। शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव की पहचान के लिये निकटवर्ती थानों को भी सूचित किया गया है।
एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गयी थी। एफएसएल की टीम भी अपने स्तर से जांच में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा होगा। बहरहाल शव मिलने से थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।