Increased Vigilance at India-Nepal Border Amidst Action Against Pakistani Terrorists इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दोगुने जवानों की हुई तैनाती, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIncreased Vigilance at India-Nepal Border Amidst Action Against Pakistani Terrorists

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दोगुने जवानों की हुई तैनाती

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई के कारण भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नरकटियागंज में एसएसबी की 44 वीं बटालियन ने सभी बीओपी पर तैनाती दोगुनी कर दी है। सीमा क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दोगुने जवानों की हुई तैनाती

नरकटियागंज। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। नरकटियागंज में स्थित सशस्त्र सीमा बल की 44 वीं बटालियन के सभी 16 बीओपी पर एसएसबी अधिकारियों व जवानों की तैनाती दोगुनी कर दी गई है। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि सीमा क्षेत्र पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। एक एक व्यक्ति की निगरानी की जा रही है। खासकर अवैध प्रवासियों की धरपकड़ के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं। अवैध लोगों की तलाशी के लिए सभी सीमावर्ती बीओपी में 24 घंटे का जांच अभियान शुरू किया गया है।

भारत नेपाल बोर्डर पर स्थित सीमा पर चेकिंग व गस्त - पेट्रोलिंग के माध्यम से पैनी नज़र रखी जा रही है। तलाशी अभियान के दौरान जंगल की पगडंडियों पर भी पुलिस की विशेष नजर है। उन्होंने बताया कि बोर्डर पर पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी को भी आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। उधर,छुट्टियों के रद्द होने के बाद एसएसबी की 44 वीं बटालियन में कार्यरत अधिकांश अधिकारी व जवान अपने मुख्यालय में लौट गए हैं। वरीय अधिकारियों के आदेश पर यह निर्देश जारी किया गया था। भारत पाकिस्तान बोर्डर पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए एस एस बी का यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।